शनिवार को पवई के शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पी के मिश्रा के द्वारा महाविद्यालय में कई सालों से पड़ी अनुपयोगी कागजी रद्दी को बिना किसी प्रशासनिक प्रक्रिया के बेचा जा रहा था ,जैसे ही इसकी सूचना पत्रकारों को लगी पत्रकार मौके पर पहुंचे,और कबाड़ खरीदने वाले व्यक्ति और प्राचार्य से इस सामग्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां की कॉलेज चपरासी द्वारा किसी कबाड़ी को 9 रुपए प्रति किलो के हिसाब से तय की गई है लगभग 25 से 30 बोरा की रद्दी है उन्होंने सामग्री को तुरंत अंदर रखवा ने को कहा जब पत्रकारों ने प्राचार्य से सामग्री को बेचने के लिए की जाने वाली प्रशासनिक प्रक्रिया के बारे में पूछा तो उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी, उल्टा वह पत्रकारों से इस प्रक्रिया के बारे में पूछने लगे | बता दें कि शासकीय सामग्री को बेचने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया के अंतर्गत ही किसी भी सामग्री का विक्रय होता है। जिसके तहत अनुपयोगी रद्दी कबाड़ को बेचा जाता है|
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट