कालापीपल से बबलू जायसवाल रिपोर्ट
कालापीपल-शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के अंतर्गत आने वाला शुजालपुर रोड पर सरकार के सभी नियमों को धता बताकर वर्धमान साल्वेंट प्लांट का संचालन किया जा रहा है तो दूसरी और निकल रहा जहरीला धुआं और पानी जैसा तरल विशेला पदार्थ आसपास के किसानों की खेतों की फसलों व रहने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग के बालक-बालिकाओं रहवासियों को भारी नुकसान कर रहा है।तो दूसरी और पिछले हिस्से में इस फैक्ट्री से निकल रहा विषेला तरल पदार्थ मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा संचालित हो रही बलराम गोशाला की 180 गायों को बीमारी फ़ैलने का डर सता रहा है,लेकिन इस और अभी तक किसी अधिकारी,नेताओ का ध्यान नहीं है।वही शाजापुर कलेक्टर द्वारा गोशाला को दान में दी गई भूमि है।
जब संबंध में बलराम गोशाला संचालक जयराम पाटीदार ने बताया कि गोशाला जबसे संचालित हो रही है हम यह दुख को जब से ही झेल रहे हैं।अधिकारियों की मिलीभगत से गोशाला के नाम से आबंटन की गई भूमि पर तरल विशेला पदार्थ मिल रहा है।इसको देखते हुए पटवारी कस्बा चाकरोद राजेश ढिंगा उप सरपंच सचिन पाटीदार एवं बलराम गोशाला संचालक जयराम पाटीदार की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया।जिसमें लिखा गया कि विषैला तरल पदार्थों से गायो की चमड़ी निकलने लगती है व बीमार हो जाती हैं।वही किसानों की खेतों में लगी ट्यूबबेल में पानी फैल रहा है और हानि हो रही है।अब देखना यह है कि अधिकारी जहर उगल रही वर्धमान सॉल्वेंट प्लांट पर किस तरह अपनी कार्रवाई करते हैं।
जब इस पूरे मामले में दूरभाष पर शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि मैंने जांच के लिए तहसीलदार को आदेशित करा है जांच आने पर पता चलेगा….
कालापीपल से बबलू जायसवाल रिपोर्ट