टहरौली ( झांसी ) गायत्री शक्ति पीठ पर 9 कुंडीय यज्ञ की शुरुवात कलश यात्रा के साथ की गई। कस्बा टहरौली एवं बमनुआ में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं अपने सर पर कलश रख कर मंगल गीत गाते चल रहीं थीं। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। गायत्री शक्तिपीठ शाखा झांसी, निवाड़ी, बंगरा, मोठ, रानीपुर, मऊरानीपुर आदि से भी दर्जनों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में सहभागिता की। आज ( 12 जनवरी ) से यज्ञ की शुरुआत होगी जो कि 14 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न किया जायेगा। शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली द्वारा सभी कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न कराए जा रहे हैं। कलश यात्रा में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, जय प्रकाश आर्य पप्पू सेठ, संजीव श्रंगीऋषि भाजपा प्रभारी जालौन, महंत सुखदेव दास त्यागी, सीताराम वर्मा, अरविंद बादल, शिवमोहन नाथ खरे, राकेश विश्वकर्मा, डॉ मोना राजा बुंदेला आदि उपस्थित रहे।