सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2023’ के सड़क सुरक्षा के प्रतिअन्तर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘ सड़क सुरक्षा सप्ताह’ , 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नोडल विभागों द्वारा विभिन्न आयोजन किये जायेंगें । विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार ने बताया कि आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस सप्ताह सड़क सुरक्षा संदेशों का वाचन, शपथ ग्रहण, ऑटो रैली, प्रशिक्षण शिविर, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, दोपहिया वाहन रैली , हेल्थ चेकअप जैसी अनेक गतिविधियां संपादित कर जागरूकता बढ़ाने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। शासन का उद्देश्य वाहन दुर्घटनाओं तथा उनमें होने वाली मृत्युदर तथा घायलों की संख्या में कमी लाना है। यातायात सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी 2023 को प्रात: 11: 00 बजे यातायात थाने से आटो रेली निकालकर किया जावेगा।