हरदा जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है। सोमवार को टिमरनी तहसील के ग्राम करताना में आयोजित समरसता शिविर में सीमांकन संबंधित 3 तथा नामांतरण संबंधी 12 मामलों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार हरदा तहसील के ग्राम मगरधा में आयोजित समरसता शिविर में रास्ता विवाद से संबंधित 3 मामलों में आपसी सहमति से निराकरण कराया गया तथा सीमांकन संबंधी 1 मामले का निराकरण किया गया। इसके अलावा समरसता शिविर में राजस्व अभिलेख दुरूस्ती संबंधी 2 तथा भूमि पर अतिक्रमण संबंधी 3 मामलों का निराकरण किया गया