जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य ने अवैध शराब के परिवहन करने पर तीन वाहनों के राजसात की कार्रवाई की है। उन्होंने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर की है।
21 जून 2022 को थाना बहेरिया अंतर्गत गुड़ा नवानी मोड पर एक दो पहिया वाहन टी.व्ही.एस अपाचे आर.टी.आर. मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एनएल 5173 को चैक करने के दौरान 33000 रू. की 59 बल्क प्लेन देषी शराब पाई गई थी।
इसी प्रकार 12 जून 2022 को थाना जैसीनगर अंतर्गत जैसीनगर मार्ग ग्राम हिन्नौद के पास एक दो पहिया वाहन बजाज डिस्कवर डीटीएस आई मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एमके 4070 से चैकिंग के दौरान 35000 रू. की 63 बल्क देषी मसाला शराब पाई गई थी।
इसी प्रकार 24 जुलाई 2022 को थाना गौरझामर अंतर्गत ग्राम शालावारा स्कूल के सामने गौरझामर के पास एक दो पहिया वाहन होण्डा सीडी-110 मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एनई 7562 से चैकिंग के दौरान 30000 रू. की 54 बल्क देषी मसाला शराब पाई गई थी। वाहनों पर अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहनों की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई थी।
आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत जप्त वाहनों को राजसात किये जाने की कार्यवाई की गई है। जिला दण्डाधिकारी ने थाना प्रभारी बहेरिया, जैसीनगर एवं थाना गौरझामर को आदेषित किया है कि जप्तषुदा वाहनों को जिला नाजिर को सौंपे। प्रभारी अधिकारी जिला नजारात को आदेषित किया गया है कि वे वाहनों को प्राप्त कर नियमानुसार आम नीलामी द्वारा विक्रय कर प्राप्त राषि को शासकीय कोष में जमा करें