हरदा 9 जनवरी 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र आनलाइन भरे जा रहें हैं। प्राचार्य नवोदय विद्यालय हरदा ने बताया कि इस चयन परीक्षा का उद्देश्य जिले के प्रत्येक क्षेत्र में मुख्यतया ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराना हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थी हरदा जिले के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में पूरे सत्र 2022-2023 में अध्ययनरत हो। विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हो। प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के पोर्टल www.navodaya.gov.in पर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी