कटनी (9 जनवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद को मध्यप्रदेश रिफेक्ट्री मेनिफेक्चर्स एसोसियेशन के 83 पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुॅचकर टी.बी.रोगियों को पौष्टिक आहार देने के लिए जिला रेडक्रास समिति के नाम 3 लाख 48 हजार 600 रूपये का चेक प्रदान किया।
महाकौशल रिफेक्ट्रीज प्राईवेज लिमिटेड द्वारा 50 क्षय रोगियों हेतु 21 हजार, श्री सांईनाथ मिनरल्स एंड इन्डट्रीज द्वारा 1 क्षय रोगी हेतु 4200, जयंत सिरेमिक द्वरा 2 क्षय रोगियों हेतु 8400, आर्शीवाद रिफेक्ट्रीज द्वारा 1 क्षय रोगी हेतु 4200, इलेक्ट्रोमिनरल्स इंडिया द्वारा 1 क्षय रोगी हेतु 4200, जे.पी.रिफेक्ट्रीज द्वारा 2 क्षय मित्रों हेतु 8400, स्वदेशी मिनरल्स इंडिया द्वारा 1 क्षय रोगी 4200 तथा शारदा रिफेक्ट्रीज द्वारा 25 क्षय रोगियों हेतु 105000 कुल 3 लाख 48 हजार 600 रूपये के चेक कलेक्टर अवि प्रसाद को भेंट किये गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश रिफेक्ट्री मेनिफेक्चर्स एसोसियेशन को टी.बी. उन्मूलन के नेक कार्य में नि-क्षय मित्र बनकर सहभामिता निभाने की सराहना की। श्री प्रसाद ने समाज के संभ्रांत जनों और समाजिक संस्थाओं से क्षय रोग उन्मूलन कार्य में आगे बढ़कर योगदान देने और जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास करने का आव्हान किया है।