कटनी( 09 जनवरी)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने छात्रों को मध्यान्ह भोजन वितरण के पहले दूसरे दिन सोमवार को स्वयं मध्यान्ह भोजन के सैंपल टिफिन के खाने को चखकर स्वाद और गुणवत्ता का परीक्षण किया। उपयुक्त मानक का भोजन होने पर इसे स्कूलों में छात्रों को प्रदान किया गया।
ऐसा करने वाले कलेक्टर श्री प्रसाद देश के पहले कलेक्टर हैं। जिन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने यह नवाचार प्रारंभ किया है। इसके तहत अब छात्रों को मध्यान्ह भोजन देने से पहले सैंपल भोजन का टिफिन अब हर दिन कलेक्टर श्री प्रसाद के पास पहुंचेगा। जिसे वे स्वयं या उनकी अनुपस्थिति में कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी खाने के स्वाद और गुणवत्ता की जांच करेगा। इसके बाद ही यह मध्यान्ह भोजन स्कूली छात्रों को परोसा जाएगा।