कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 4 से 6 जनवरी तक साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई । इन तीन दिनों में 235 आमंत्रित प्रतिभागियों में से 171 प्रतिभागी उपस्थित हुये जिसमें से प्रथम दिन 42, दूसरे दिन 78 और तीसरे दिन 51 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया । जिले के सभी 11 विकासखंडों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर साक्षात्कार में हिस्सा लिया। अंतिम दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान उपस्थित हुये और उन्होंने विद्यार्थियों से मिलकर जानकारी ली व साक्षात्कार की पूर्ण प्रक्रिया का विश्लेषण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया के साक्षात्कार के लिये कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवक श्री के.के.उरमलिया और सुशासन संस्थान भोपाल के छिंदवाड़ा जिला पंचायत में पदस्थ सीएम फेलो श्री गौरव कुमार जैन सदस्य के रूप में शामिल थे ।
सुशासन संस्थान भोपाल के छिंदवाड़ा जिला पंचायत में पदस्थ सीएम फेलो श्री जैन ने संपूर्ण साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत संबंधित जिले के निवासी युवा जिनकी उम्र 19 से 29 वर्ष हो और जिन्होंने पिछले दो वर्षों में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों, वे इस योजना में पात्र हैं । इन पात्र आवेदकों को 6 माह की अवधि के लिए 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइफंड प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनसे जुड़ी समस्यायों को समझने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चयन की व्दितीय प्रक्रिया भी 6 जनवरी को पूर्ण रूप से सम्पन्न हो चुकी है। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन श्री मोहन प्रजापति, विवेकानंद कैरियर योजना के संभाग स्तरीय संयोजक प्रो.पी. एन.सनेसर, लेखाधिकारी जिला पंचायत मनरेगा श्री नवीन साहू, आई.टी.आई.के प्रशिक्षण अधिकारी श्री अरुण देशमुख व सुश्री अश्वनी डोंगरे, पुलिस प्रशासन, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री प्रीतम मालवीय, भृत्य, एन.एस.एस.के स्वयंसेवकों आदि का सराहनीय सहयोग रहा