कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है । अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद एकम जनवरी 2023 की अर्हता तिथि में अब जिले में 15 लाख 78 हजार 646 मतदाता हो गये हैं जिसमें 8 लाख 802 पुरूष, 7 लाख 77 हजार 830 महिला और 14 अन्य मतदाता शामिल हैं । प्रारंभिक प्रकाशन और अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 33 हजार 629 मतदाता बढ़े हैं । अब आयोग द्वारा एक जनवरी के अलावा एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर की अर्हता तिथियों पर भी मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाने की सुविधा प्रदान की गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थीं । इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी और सभी पत्रकारगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने पत्रकारों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि आयोग द्वारा अब मतदाताओं को एक स्थान से अन्यत्र जाने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है। इसके लिये मतदाता को फार्म-8 में बीएलओ के पास आवेदन जमा करना होगा तथा उसका नाम एक स्थान से निरस्त होकर उसके इच्छित मतदान केन्द्र में जोड़ा जा सकेगा । उन्होंने बताया कि छिंदवाडा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले का जेंडर रेशो और ई.पी.रेशो बढ़ा है। जिले में अब जेंडर रेशो 971 और ई.पी.रेशो 67.17 हो गया है । उन्होंने बताया कि प्रदेश का जेंडर रेशो लगभग 966 के आसपास रहता है, जबकि जिले का जेंडर रेशो 971 होने से यह प्रदेश से अधिक है । उन्होंने जिले में मतदाता जागरूकता से जिले के जेंडर रेशो के बढ़ने में पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुये आयोग द्वारा किये गये नये प्रावधानों का भी निरंतर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की । उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं को आधार से लिंक करने से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की सुविधा हो गई है और केवल एक ही स्थान पर मतदाताओं के नाम शामिल करने का कार्य हो पा रहा है । जिन मतदाताओं के नाम अन्यत्र मतदाता सूची में दर्ज होने की जानकारी मिल रही है, उसके सत्यापन के बाद मतदाताओं की इच्छा के अनुसार किसी एक ही मतदान केन्द्र में नाम दर्ज किया जा रहा है।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सनोडिया ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओं को आधार से लिंक करने पर ई.आर.ओ.नेट से अभी तक लगभग 46 मतदाताओं के डुप्लीकेशन की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका सत्यापन करने के बाद निराकरण किया गया है। उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी जानकारी प्रदान की। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.सनेसर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि अब मतदाताओं के मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, निरस्त कराने और संशोधन कराने की प्रक्रिया सरल हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन के समय जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के 1908 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 45 हजार 17 थी जिसमें 7 लाख 86 हजार 43 पुरूष, 7 लाख 58 हजार 959 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल थे । आज मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या 15 लाख 78 हजार 646 हो गई है जिसमें 8 लाख 802 पुरूष, 7 लाख 77 हजार 830 महिला और 14 अन्य मतदाता शामिल हैं । उन्होंने बताया कि 9 नवंबर से 16 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों में से मतदाताओं के फार्म-6 में प्राप्त 51 हजार 703, फार्म-7 में प्राप्त 19 हजार 100 और फार्म-8 में प्राप्त 19 हजार 382 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार आज चुनाव पाठशाला का आयोजन प्रत्येक मतदान केन्द्र में किया गया जिसमें बीएलओ द्वारा नवीन जोड़े गये व्यक्तियों, निरसित व्यक्तियों और संशोधित किये गये नामों की जानकारी का वाचन कर मतदाताओं को अवगत कराया गया है। उन्होंने अंत में सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया