मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीएमवायआईपी मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण और अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया के मार्गदर्शन में जिले में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदकों के चयन के लिये बुधवार से जिला पंचायत सभागृह में जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जो 6 जनवरी तक चलेगी । कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र प्रतिभागी आवेदकों के सुचारू रूप से साक्षात्कार लिये जा रहे हैं ।
जिला पंचायत में कार्यरत सी.एम.फेलो श्री गौरव कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत जिला कंट्रोल रूम से पात्र 235 प्रतिभागी आवेदकों को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिये सूचना भेजी गई है जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार प्रक्रिया में प्रथम चरण लिखित परीक्षा और व्दितीय चरण साक्षात्कार का है