नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला नर्मदापुरम के सभी संगठनों के जिलाध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण 23 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला इकाई द्वारा प्रांतीय आवाहन पर कर्मचारियों की 23 सूत्रीय मांगों को लेकर 06 जनवरी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर नर्मदापुरम को 1.30 बजे शौंपेंगे । संयुक्त मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजू नारोलिया ने बताया कि आगामी समय में 3 चरणों में आंदोलन निर्धारित किया गया है । जिसका प्रथम चरण 6 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालयों पर प्रदेश के सभी संवर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों की 23 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरों के माध्यम से दिया जाएगा। इन मांगों में पुरानी पेंशन बहाली , बकाया डीए और उसका एरियर प्रदेश में रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र चालू करने , आउट सोर्स संविदा स्थाई कर्मचारियों के पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुसार एकजाई नियमितीकरण। अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता जैसे मुख्य बिंदु प्रमुख ,23 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले इस महत्वपूर्ण और निर्णायक आंदोलन के लिए चुनावी वर्ष में संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी । और हर हाल में सरकार से सड़कों से लेकर भोपाल तक की लड़ाई लड़ी जाएगी । आज ज्ञापन की तैयारी को लेकर संयुक्त मोर्चा के संभागीय संयोजक अरविंद तिवारी, सपाक्स अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण त्रिपाठी, वाहन चालक संघ अध्यक्ष पुरूषोत्तम राजपूत, मानसिह चौहान स्वास्थ विभाग से दिनेश हाडा , शैलेन्द्र राजपूत स्वेता गौर देवेन्द्र जाटव रामनाथ नागोरिया आदि सभी शासकीय कार्यालयों मे संपर्क किया । और सभी साथियों से अधिक से अधिक संख्या मे ज्ञापन मे उपस्थित रहने अपील की गई कि सभी कर्मचारी कल 06जनवारी दोपहर एक बजे पीपल चौक पर एकत्र होंगे । सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 1 बजे पीपल चौक नर्मदापुरम पर एकत्र होंगे ताकि पूरी ताकत से अपनी मांगे शासन के सम्मुख रखी जा सकें । सभी साथी उपस्थित होकर जंगी प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं और नव वर्ष में नए संकल्पों के साथ अपनी जायज मांगों को लेकर एक निर्णायक संघर्ष के भागीदार बने अपील की ही है।