नरसिंहपुर राजकुमार सिंह
नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के अंतर्गत जिले में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया गया। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य, जिला अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री मैथिलीशरण तिवारी, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी श्री अमितेन्द्र नारोलिया, प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी एड. खेमचंद चौधरी मौजूद थे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया गया। उस समय जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव में 203679 मतदाता, 119- नरसिंहपुर में 219954 मतदाता, 120- तेंदूखेड़ा में 178559 मतदाता और 121- गाडरवारा में 196164 समेत जिले के इन चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 798356 मतदाता थे।
वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर मतदाता अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने या अन्य प्रविष्टि से संबंधित कार्य मतदाताओं द्वारा घर बैठे ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं, उन्हें कहीं भी आने- जाने या बीएलओ से सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
बैठक में निर्देशित किया कि पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की कम संख्या वाले मतदान केन्द्रों की सूची, जिले के ऐसे सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची, जहां 18 से 19 वर्ष के मतदाता कम दर्ज हुए हैं, उनकी जानकारी राजनैतिक दलों को दी जाये, जिससे वे अपने स्तर पर छूटे हुए महिला मतदाताओं और 18 से 19 वर्ष तक के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने में अपना सहयोग दे सकें।