नरसिंहपुर राजकुमार सिंह
नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री एनपी प्रजापति व श्रीमती सुनीता पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी- मनरेगा के तहत सुदूर सड़क योजनांतर्गत पूर्व प्रस्तावित मार्गों एवं नवीन मार्गों की स्वीकृति/ वर्तमान स्थिति, धान खरीदी एवं भंडारण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नये प्रस्तावों और अन्य बिंदुओं पर भी विचार- विमर्श किया गया। पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में सड़कों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जावे। नल- जल योजना के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत हो। सड़कों का रिस्टोरेशन कराया जाये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करने पर ब्लैक लिस्टिंग की कार्रवाई की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नवीन कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने सड़कों के प्रस्तावों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने पर जोर दिया। श्री सिंह ने जिले के सभी मुख्य सड़क मार्गों की मरम्मत नियमित रूप से कराये जाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे पर आवश्यकतानुसार पेंच वर्क कराया जाये। डामर की टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता की जांच केन्द्रीय स्तर से टीम भेजकर कराने के लिए प्रस्ताव भेजने पर बैठक में सहमति दी गई। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासों के लिए रेत की समस्या नहीं हो।
दुर्घटना की आशंका वाले जर्जर स्कूल भवनों को डिस्मेंटल कराया जाये। स्कूलों में सभी हैंडपंप अच्छी हालत में रहें। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सभी जनपदों के सीईओ सप्ताह में जल जीवन मिशन की 10- 10 नल जल योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। पूर्णत: संतुष्ट होने के बाद ही इन योजनाओं को हैंडओव्हर किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के सरकारी अस्पतालों में एक्स- रे मशीन संचालन के लिए ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने जिला चिकित्सालय में रोटी बनाने की मशीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद की निधि से तीन लाख रुपये की राशि देने की बात कही।
कोविड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय में कोविड के टेस्ट किये जा रहे हैं। हाई रिस्क वालों को प्रिकॉशन डोज लगाये जा रहे हैं। सांसद श्री सिंह ने विदेश से आने वालों की सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
धान खरीदी एवं भंडारण की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन व्यवस्थित रूप से हो एवं इसका भुगतान किसानों को समय पर हो। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में आवश्यक उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले ही जिले से मांग भेज दी जाये।
बैठक में जानकारी दी गई कि एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत हाट बाजार भोपाल में 6, 7 एवं 8 जनवरी को गुड़- दाल मेला लगाया जा रहा है। इसमें करेली का सुप्रसिद्ध जैविक गुड़ और गाडरवारा की स्वादिष्ट तुअर दाल विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी।