नरसिंहपुर राजकुमार सिंह
नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मिली मदद के कारण जिले की नरसिंहपुर तहसील की ग्राम पंचायत खमरिया के ग्राम करहैयाखेड़ा के श्री गोपाल मेहरा अब आत्मनिर्भर हो गये हैं। इस योजना से मिले करीब सवा 11 लाख रुपये के लोन से उन्होंने नया बुलेरो वाहन खरीदकर टैक्सी का संचालन चालू किया है।
कक्षा 10 वीं तक पढ़े श्री मेहरा बहुत समय से बेरोजगार थे। उनका अपना कोई धंधा/ रोजगार नहीं था। वे अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते थे, परंतु आर्थिक कठिनाईयों के कारण वे कोई भी काम शुरू नहीं कर सके। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना श्री मेहरा के जीवन में आशा की किरण बनकर सामने आई। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से आवेदन किया। उन्हें इस योजना में आईडीबीआई बैंक की नरसिंहपुर शाखा से करीब सवा 11 लाख रुपये का लोन प्राप्त हुआ। अब श्री मेहरा अपने परिवार का अच्छे से भरण- पोषण कर रहे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अब पहले से बेहतर हुई है।
श्री मेहरा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से मिली मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।