नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट
इटारसी । शहर के गांधी मैदान पर आज से अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हो गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन विधानसा नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के पिता रोहित प्रसाद और विवेक सागर की माताजी, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, जिला हाकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, सचिव कन्हैया गुरयानी, पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, अमित विश्वास, शुभम गौर, राहुल प्रधान, दिलीप गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, शाहबाज बेग, अभिषेक ओझा, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, बसंत चौहान व अन्य मौजूद रहे। संचालन हिमांशु बाबू अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत डीएचए के सचिव कन्हैया गुरयानी, सर्वप्रीत सिंह भाटिया, दीप सिंह ठाकुर, आरिफ खान, डॉ. ताबिश अरोरा, सर्वजीत सिंह सैनी, अरुण रावर्ट, साजिद मलिक, जयराज सिंह भानू, आशीष शर्मा आदि ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक एससी लाल, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन, ट्रॉफी अनावरण। प्रतियोगिता के शुभारंभ के पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने जिला हॉकी संघ के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद मैदान में प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। विधायक डॉ. शर्मा ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने उद्घाटन मैच की दोनों टीमों उज्जैन और बैतूल के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
ऐसे चले दोनों मैच प्रतियोगिता का पहला मैच उज्जैन और बैतूल के बीच खेला गया। उज्जैन की टीम ने तीसरे मिनट में पहला गोल करके बढ़त बना ली थी। दूसरा गोल पांचवे मिनट में करके स्कोर 2-0 कर लिया। दूसरे हाफ में बैतूल को शानदार अवसर मिला लेकिन वे उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। मध्यांतर तक उज्जैन 2-0 से आगे रही। अंतिम हाफ में उज्जैन की टीम ने तीसरा गोल किया और अगले ही मिनट में चौथा मैदानी गोल किया। बैतूल ने खेल के अंतिम चरण में तेजी दिखायी और लगातार दो गोल करके बढ़त को कम कर दिया। लेकिन उज्जैन ने फिर एक गोल कर दिया। अंतिम सीटी बजने पर निर्णय 5-2 से उज्जैन के पक्ष में रहा। वही प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीएचए सीनियर और बालाघाट के बीच खेला गया। अतिथि भाजपा नेता दीपक हरिनारायण अग्रवाल, संदेश पुरोहित, मुकेश मैना, जोगिन्दर सिंह तथा कांग्रेस नेता मयूर जैसवाल, गौरव चौधरी, शशांक बैस और प्रणय मिश्रा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के 12 वे मिनट में बालाघाट के जावेद मिर्जा ने एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी। दूसरे हाफ में इटारसी की टीम के शिशिरदास ने एक गोल करके मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूट के जरिये कराया तो दोनों टीमें बराबरी पर रही। फिर दोनों टीमों को एक-एक चांस दिया जिसमें बालाघाट की टीम ने गोल करके जीत हासिल कर ली। उद्धघाटन कार्यक्रम के बतौर अतिथि विधायक डा. शर्मा ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं, डीएचए के सदस्य काफी मेहनत करते हैं, जिससे प्रतियोगिता को सफलता मिलती है। एस्ट्रोटर्फ स्वीकृत हो गया है, जल्द ही जमीन की तलाश करके काम प्रारंभ कराया जाएगा। शहर से अच्छे खिलाड़ी निकलें यह प्रयास किये जाएं। पीयूष शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष ने कहा कि डीएचए ने काफी मेहनत करके मैदान बहुत शानदार बनाया है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही ये प्रतियोगिता एस्ट्रोटर्फ पर हो, हम इस प्रतियोगिता को इतनी ऊंचाई पर ले जाएं कि देश की बड़ी-बड़ी टीमें यहां खेलने के लिए आएं।
वही पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि नगर पालिका परिषद की ओर से हर संभव सहयोग किया जा रहा है, आगे भी मदद की जाएगी। इस बार स्टेडियम के सौंदर्य के लिए डीएचए के साथ मिलकर काम किया, काफी अच्छा अनुभव रहा है। प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। जिला हाकी संघ अध्यक्ष प्रशांत जैन ने आभार व्यक्त किया और कहा की पिछले वर्ष परिषद नहीं थी, हमने विपरीत परिस्थिति में भी अच्छा आयोजन किया। इस वर्ष नगर पालिका परिषद ने आयोजन के लिए बड़ी राशि की स्वीकृति दी, इसके लिए विधायक डॉ.शर्मा ने रुचि ली और हम प्रतियोगिता कराने तैयार हो गये। इस हेतु हम विधायक डॉ. शर्मा और नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करते हैं।