नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
नर्मदापुरम। एसोसिएशन ऑफ ताइक्वांडो इंडिया द्वारा आयोजित एओटी तीसरी ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में नर्मदापुरम जिले की 2 बेटियों ने नाम रोशन किया है। नर्मदापुरम शहर की बेटी दीपिका मेहरा ने वेट कैटेगरी 57 में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं इटारसी की बिटिया खुशी पवार ने वेट कैटेगरी 45 में गोल्ड मेडल हासिल किया। शील्ड मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेंस एकेडमी इटारसी से कोच संजय नायर ने बताया कि प्रतियोगिता बैंगलोर में 28 से 30 दिसंबर तक एसोसिएशन ऑफ ताइक्वांडो द्वारा आयोजित की गई । जिसमें दीपिका ने तमिलनाडु की टीम और खुशी ने केरल की टीम से जीत हासिल की है । रविवार को गोल्ड मेडल जीत कर लौटी दीपिका मेहरा का नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर परिवार वालों एवं शुभचिंतकों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर दीपक मेहरा, दिलीप मेहरा, दिव्या घ्यारे, दुर्गेश परमाल, सौरभ चौहान, राज घ्यारे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही
दीपिका मेहरा ने कहा कि हमारे शहर में सभी लड़कियों को मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए और अपनी फिटनेस और डाइट पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अपने कोच संजय सर का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी और ताइक्वांडो की प्रैक्टिस में हेल्प कराई।