टीकमगढ़। वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा शहर के स्थानीय शनिदेव पहाड़ी मंदिर स्थित भारत मां के मंदिर में हर माह की 1 तारीख को भारत मां की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाता है। उसी को लेकर आज नववर्ष के दिन माह की 1 तारीख को वीर शिवाजी छात्रसंघ के युवाओं के द्वारा स्थानीय शनिदेव मंदिर पहाड़ी भारत मां के मंदिर पहुंचकर भारत माता की महाआरती की वही वीर शिवाजी छात्र संघ के संरक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि नए वर्ष के दिन कई युवाओं ने नया वर्ष विभिन्न प्रकार की पार्टीया कर के मनाया लेकिन हम सभी युवाओं ने नया वर्ष देशभक्ति का संदेश देकर मनाया उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा हर माह की 1 तारीख को भारत माता के मंदिर में माता की भव्य महाआरती की जाती है। हमारा संकल्प है देश भक्ति जिसको लेकर संगठन के द्वारा लगाता प्रयास किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा एक शाम भारत मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन भी 26 जनवरी के दिन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वही आज नववर्ष के दिन भारत मां के मंदिर में पहुंचकर सभी युवाओं ने भारत मां की आरती की एवं देशभक्ति की पथ पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही भारत माता के मंदिर पहुंच भारत माता के चरणों में माथा टेककर नए वर्ष की शुरुआत की।
इस मौके पर अविनाश देशमुख, अंशुल नायक ,मधुर गुप्ता, चिराग खत्री खुशाल चौधरी, सहित कई युवा मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट