कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद आसरा बाल गृह के उन बच्चों के हीरो बन गए हैं ,जिनके साथ रविवार को बैठकर कलेक्टर ने नया साल और यहां के 8 बच्चों का जन्मदिन भी बनाया। अपने जन्मदिन और नए साल जैसे खास मौके पर कलेक्टर श्री प्रसाद के बाल गृह आने और उनसे मिले खास उपहार पाकर बच्चे काफी खुश थे । कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों के साथ समय बिता कर, उन्हें हौसला दिया और खूब सारी बातें की।
नए वर्ष का पहला दिन आसरा बाल गृह में निवासरत बच्चों के लिए खुशियों भरा रहा। मौका था नूतन वर्ष में आसरा बाल गृह में निवासरत 8 बच्चों लवकुश लोनिया, रघुवीर बर्मन, संजय कुशवाहा, शिवा फकीर, मोमिन शाह, आकाश दुबे, करन मदारी एवं शिवम गोस्वामी के जन्मदिन का। जिसे सभी बच्चों ने मिलकर मनाया।जिसमे कलेक्टर अवि प्रसाद भी शामिल हुए, इससे बच्चों के जश्न मनाने की खुशी दोगुनी हो गई ।
बच्चों के साथ खुशियां बाटने पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने नूतन वर्ष व बच्चों के जन्मदिन की खुशियां साझा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों को केक, नाना -नानी की मनोरंजक कहानियों की पुस्तक और तरह- तरह की चॉकलेट भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और हैप्पी बर्थ डे टू यू का गीत गाया।
बच्चे अपने जन्मदिन पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर फूले नहीं समा रहे थे। बच्चों ने कहा कि कलेक्टर सर ने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों से आश्रय गृह की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि बच्चों संग उनके जन्मदिन के खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरों की खुशी देखकर बहुत अच्छा लगा । बच्चे ईश्वर का रूप माने जाते हैं, जिनकी मुस्कान से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, वनश्री कुर्वेती, डायरेक्टर आसरा बाल गृह राजेन्द्र कुमार झा, अधीक्षक दुर्गेश शर्मा, काउंसलर रंगोली जैन, परिवीक्षा अधिकारी अर्चना कुशवाह, हाउस फादर आशीष गर्ग, अर्ध चिकित्सक रोशनी पटेल सहित अन्य जन उपस्थित रहे।