आज जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे डीआरएम विवेकशील जी का रीठी निरीक्षण के दौरान आगमन पर ज्ञापन सौंपा । जिसमें रीठी से निकल रही भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग रखी। और साथ ही कोविड-19 काल के बाद पिछले 2 वर्षों से बंद पड़ी जबलपुर कोटा एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ कर नैनपुर तक बढ़ाए जाने की मांग डीआरएम महोदय से कि पश्चिम मध्य रेल की कोविड के दौरान बंद हुई समस्त ट्रेनों का संचालन प्रारंभ रेल प्रशासन द्वारा कर दिया गया है लेकिन बीना सागर दमोह रीठी कटनी सलैया ट्रैक की महत्वपूर्ण ट्रेन जो कि सुबह के वक्त 10:00 जबलपुर पहुंचाती थी। जिससे आम यात्री, कर्मचारी अप डाउन कर्मचारी ,मजदूर वर्ग क्षेत्रीय, किसान वर्ग, व्यापारी वर्ग एवं स्कूली छात्र छात्राएं कॉलेज एवं अपने विद्यालय सुविधाजनक ट्रेन से सफर करते थे कम खर्च में समय की बचत करते हुए रेल का उपयोग से कटनी एवं जबलपुर की यात्रा जबलपुर हाईकोर्ट के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए जबलपुर कमिश्नर ऑफिस के लिए जबलपुर संभाग मुख्यालय के अन्य कामों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य एवं न्यायालय के लिए जबलपुर एकमात्र ट्रेन सीधा सुविधाजनक रूप से सीधे और और शाम के वक्त पर जबलपुर से वापसी की ओर होती थी कटनी दमोह की ओर होती थी व्यापार एवं रोजगार ट्रेनों के आवागमन से सरलता से सुविधाजनक से आम यात्री यात्रा करके जिला मुख्यालय एवं संभाग मुख्यालय आना जाना था आना-जाना करता था और महत्वपूर्ण ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा विगत 2 वर्षों से बंद कर रखा है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद विधायक विधायक को और जनता ने ध्यान आकृष्ट कराया परंतु इस और उन्होंने कोई प्रयास नहीं किए जनता जनता ठगी हुई महसूस कर रही है इस वास्ते आज रीठी रेलवे स्टेशन पर डीआरएम महोदय को ज्ञापन सौंपने वालों में महेंद्र जैन पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राजपूत अमित सोनी राजकुमार पटेल सरपंच बरहेटा नानू पाठक पिंटू बर्मन सूरज विश्वकर्मा रामलाल शर्मा कौशल तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन सौंपा इस पर डीआरएम महोदय ने कार्यवाही कर रेल बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही,,,।
हरिशंकर बेन