आज काका गंज वार्ड श्मसान घाट में बिशेष प्रकार का कठिन कार्य कर रहे श्मसान घाट में चिंता एवं मृत्य शरीर अर्थात मुर्दा से फैलने वालें जैसे कपड़े,चारा, बांस, कफ़न, तकिया, रस्सी, कोयला , राख , हंडिया, फूल माला पान पन्नी आदि यहां बहा फैले हुए को एकत्रित कर साफ सफाई की ओर सारे कचरे को आग लगा दी। । एवं यहां बहा शराब की बोतलें, पानी पाऊच,डिस्पोजर, गंदगी कचड़ा कुरा कांच आदि मौके पर एवं खारि के समय जो चेटका पर अन्य
सामग्री जैसे आटा नमक मिर्च धागा लतिया डबुलिया दिया व खाद्य सामग्री आदि। वरिष्ठ समाजसेवी युवा रामेश्वर फोटोग्राफर आकाश मासाव प्रेमचंद कम्प्यूटर आपरेटर कालुराम मासाव बल्देब बाबा विकास पत्रकार रामेश्वर ठेकेदार आलोक अजय अनिकेत अज्जू बिट्टू नवीन आकाश राजिन्द्र राजा सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फोटोग्राफर ने कहा कि काम छोटा या बड़ा नही और विगत वर्षों से श्मसान घाटों की सफाई करते आ रहे जहां लोग जानें से डरते बहा हम लोग घंटों सफाई करते एवं आस पास के लोगों ने सराहनीय कार्य बताया।व हम लोगों ने सेनाटाईज पहले हाथों में लगाईं।