विकासखण्ड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत भटगवां के ग्राम भसेड़ा में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्र. 135 का नवीन भवन में लगभग 06 माह से संचालन हो रहा है अभी तक बिजली नेशन एवं पानी के लिये बच्चे परेशान हो रहे संबंधी लेख प्रकाशित किया गया था। जिसे कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन मे परियोजना अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार आंगनबाड़ी भवन के सामने हेण्डपम्प लगा हुआ है एवं चालू हालत में है। हैण्डपम्प से पानी भरकर विभाग द्वारा प्रदायित वाटर फिल्टर से बच्चों को पानी पिलाया जाता है। शेष कार्य जैसे बच्चों को हाथ धुलाई एवं बर्तन घुलने हेतु भी किया जाता है। पीएचई विभाग द्वारा नलजल योजना अंतर्गत सामने स्थित हेण्डपम्प में समशिवल पम्प लगा दिया गया है एवं आंगनबाड़ी में वाटर टंकी लगा दी गई है। बिजली मीटर कनेक्शन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विद्युत विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। नलजल योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी में वाटर कनेक्शन एवं विद्युत का कार्य पीएचई विभाग द्वारा कार्ययोजना अनुसार किया जा रहा है। इस कार्य हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को कोई बजट उपलब्ध नहीं है।