कटनी। नगरपालिक निगम की जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में एवं एम आई सी सदस्य संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शहर को साफ.सुथरा और स्वच्छ रखने तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस सफाई मित्रों द्वारा जगमोहनदास वार्ड क्रमांक 11 में नाली सफाईए रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 34 में भूत बंगला मेन रोड मंगलनगर प्यासी सीमेंट गली व स्कूल के आसपास एवं शिवाजी वार्ड क्रमांक 20 में ग्रीन कालोनी में नाली सफाईए कैलवारा आदिवासी बस्ती में नाली सफाईए वार्ड क्रमांक 3 पहरूआ शंकरगढ़ बस्ती में नाली सफाई एवं सांई मंदिर के पास डिवाइडर की सफाई व द्वारका सिटी के डिवाइडर के पास नाली की सफाईए की गई तो वहीं महापौर ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।