MPNEWSCAST
कटनी, 26 दिसम्बर, 2022
कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति से निपटने जिले में उपलब्ध संसाधनों और उनका समुचित उपयोग सुनिश्चित करने तथा जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्ष ता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कुल एम्बुलेंस की जानकारी चाहे जाने पर सिविल सर्जन यशवंत वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले मे दो एडवांस एम्बुलेंस है तथा 10 बेसिक एम्बुलेंस है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कोविड लैब, जांच हेतु किट की उपलब्धता, आवश्यक दवाईयां, आक्सीजन सिलेंण्डर के संबंध में विस्तार से जानकारी ली जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
अब तक कुल किये गए वेक्सीनेशन के प्रतिशत की समीक्षा की जाकर वेक्सीनेशन हेतु कॉल सेंटर की स्थापना कर कर्मचारियों की डियूटी लगाने तथा वेक्सीन से छूटे लोगों को कॉल करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि हर ब्लाक एवं मुख्यालय में वेक्सीनेशन हेतु अभियान चलाया जाए। स्कूल के बच्चों को भी इस हेतु प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन से छूटे लोगों का प्राथमिकता से वैक्सीन के डोज पूर्ण किए जाए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह सहित अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही।