MPNEWSCAST
कटनी। सी.एम.राइज स्कूल कटनी के कक्षा नौ के छात्र आशुतोष माणके को सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मौजूद रहे।
विदित हो कि आशुतोष माणके ने कलेक्टर श्री प्रसाद को पोस्ट कार्ड चिट्ठी लिख कर शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूक न होने और सफाई कर्मियों एवं कचरा गाड़ी के ड्राइवरों को ससम्मान प्रशिक्षण दिलाने पत्र लिखा था। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आशुतोष की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की सराहना की थी और कलेक्ट्रेट में आशुतोष और उसकी बड़ी बहन आयुषी से भेंट किया था। आशुतोष से रू-ब-रू मिलकर कलेक्टर काफी प्रभावित हुए कि कम उम्र में ही आशुतोष ऊर्जावन एवं परिपक्व विचार के छात्र हैं। उन्होंने आशुतोष माणके की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की थी और उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर और स्वच्छता दूत बनाने का निर्णय लिया था। इसी के पालन में सोमवार को श्री प्रसाद ने आशुतोष को स्वच्छता का ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्ति का पत्र सौंपा।
आशुतोष ने भी कलेक्टर से मिलने के बाद उनकी विनम्रता और शालीनता की तारीफ करते हुए कहा था कि कलेक्टर से मिलने का दिन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार और विशेष दिन हो गया है।