बुधवार की शाम रीठी माडल व एक्सलेंस स्कूल से घर जाते समय रीठी थाना में पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा आटो से जा रही स्कूली छात्राओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाली गलोच व धमकाया गया
जिसके बाद से माडल व एक्सलेंस विद्यालय की छात्राएं भयभीत हैं
पीड़ित छात्राओं ने रीठी के निरंकुश पुलिस कर्मियों पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है ।
पीड़ित छात्राए गुरुवार की शाम अपने परिजनों व रीठी के युवाओं के साथ शिकायत करने पहुची। साथ ही शिकायतकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया और बच्चों के मामा शिवराज, कलेक्टर कटनी, एस पी कटनी को भी शिकायती पत्र प्रेषित किया है।
आक्रोशित परिजनों का प्रशासन से आग्रह है कि दोषी पुलिसकर्मियो पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक कटनी ने आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए रक्षित केन्द्र मे किया
रिपोर्टर हरीशंकर बेन