कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन तथा निर्देशानुसार गुरुवार 22 दिसंबर को जिला स्तरीय सुशासन कार्यशाला का आयोजन आरसेटी एसबीआई ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी मे अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा द्वारा सुशासन के संबंध में सी.एम.हेल्पलाईन, लोक सेवा गांरटी, सेन्ट्रल पी.जी. शिकायतें, सी.एम.मॉनिट, सी.एम.हाउस का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वययक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह द्वारा बेस्ट नवाचार, सुशासन, विभागीय पब्लिक कार्य, शिकायतों के प्रकार एवं निराकरण के संबंध में प्रशिक्षणार्थी
छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मे प्रस्तुतीकरण किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, महिला बाल विकास विभाग, प्रदीप मुढि़या स्वास्थ्य विभाग, पृथ्वी पाल सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, के.के. डेहरिया जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र कटनी, उदम बानरा प्रबंधक लीड बैंक, वनश्री कुरवेती महिला शसक्तिकरण अधिकारी, शरद कुमार पांडेय कार्यालय सहायक लोक सेवा प्रबंधन विभाग, मनोहर लाल अहिरवाल निदेशक आरसेटी एसबीआई ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्था उपस्थिति रहे। सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों तथा कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन तथा सहयोग से सफल कार्यक्रम के लिये दिनेश कुमार विश्वकर्मा जिला प्रबंधक लोक सेवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।