कालापीपल(बबलू जायसवाल) पोलायकला में शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर विद्यालय अरनिया खुर्द एवं ग्राम पाड़लिया के स्कूल में अ भा ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी ने बताया कि समाज को सायबर क्राइम मुक्त बनाना है,क्राइम करने वाले बड़ी योजनाबद्ध तरीके से नए-नए माध्यम से अपडेट होकर प्राइम करते हैं, अपराधी समय के अनुसार अपडेट हो कर अपन सबके निजी डेटा की खरीदी करके उस के माध्यम से अपराध करते हैं हमें भी अपडेट होना पड़ेगा और जागरूक रहना पड़ेगा। ताकि हमारे आस पास कोई भी ऐसी घटना ना हो पाए,उन्होंने बच्चों को विशेष तौर पर कहा कि इंस्टाग्राम पर अपनी सिंगल फोटो ना डालें इंस्टाग्राम पर या अन्य प्लेटफार्म पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करना चाहिए सोशल प्लेटफॉर्म लव जिहाद के बड़े अड्डे बन चुके हैं।इनका उपयोग करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है।पोलाय के उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस चौकी के प्रभारी अंकित मुकाती भी रहे उन्होंने बच्चों को बताया कि किन-किन ऐप को डाउनलोड करना चाहिए कई ऐप ऐसे हैं जिनसे हमारे मोबाइल की क्लोनिंग हो जाती है।और मोबाइल क्रिमिनल संचालित करने लगता है,कार्यक्रम के दौरान मोर्चा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आईटी सेल प्रभारी कालापीपल विधानसभा विष्णु चरण परमार शाला के प्राचार्य सुनील कुमार वर्मा शिवचरण मालवीय भगवान सिंह परमार श्री राम पटेल आदि उपस्थित रहे।