प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में राज्य युवा नीति
के निर्माण हेतु छात्राओं के सुझाव आमंत्रित करने के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उन्हें बताया गया कि नवीन राज्य युवा नीति के निर्माण हेतु छात्राओं को शिक्षा, कौशल विकास, युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य के अंतर्गत अपने सुझाव महाविद्यालय में रखी विशेष सुझाव पेटी में डालने है। छात्राएँ अपने सुझाव महाविद्यालय के प्राध्यापकों को भी दे सकती है। उन्होने बताया कि छात्राओं के सुझाव ऐसे होने चाहिए जिसमें उनके पाठ्यक्रम, उनकी अन्य आवश्यकताओं को समाहित करते हुए ऐसे हो जो राज्य युवा नीति के निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो एवं ऐसे हो जो छात्राएँ अपनी दैनंदिनी आवश्यकता की दृष्टि से आवश्यक महसूस करती हो इन सुझावों के माध्यम से छात्राएँ अपनी रोजगार परक आवश्यकताओं से संबंधित सुझाव भी दे सकती है। उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बताया कि छात्राएँ अपने सुझाव में कौशल उन्नयन, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य एवं खेल जैसी गतिविधियो से संबंधित सुझाव प्रदान कर सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विभिन्न संकाय की छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। छात्राओं ने इस अवसर पर सुझाव प्रदान करने hoसंबंधित विषयों पर अपनी समस्याएँ रखीं जिनका निराकरण किया जाकर उन्हे विस्तार से जानकारी दी गई कि उन्हें किन विषयों पर अपने सुझाव प्रदान करने हैं। इस हेतु एक समिति भी गठित की गई है जिसकी संयोजक डॉ. वर्षा चौधरी है। समिति द्वारा छात्राओं से संपर्क स्थापित कर उनसे सुझाव प्राप्त किये जा रहे है एवं समिति द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है। अग्रणी महा विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन इससे पूर्व जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की एवं उन्हे जानकारी प्रदान की कि प्रत्येक महाविद्यालय से छात्राओं के सुझाव संकलित कर शासन को प्रेषित किये जाने है। आपने बताया कि सुझाव प्राप्त करने हेतु प्रत्येक महाविद्यालय को महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित करने के प्रयास करने चाहिए आने यह भी बताया कि आगामी माह में आयोजित युवा संकल्प दिवस के लिए प्रत्येक महाविद्यालय को ऐसे छात्र छात्राओं के नाम एवं उनकी विस्तृत जानकारी शासन को भेजनी है। जिन्होने शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ लेते हुए महत्वपूर्ण रोजगार प्राप्त किया है या किसी महत्वपूर्ण संस्थान में कार्यरत है।