प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/अतुल्यम वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वच्छ भारत, स्वस्थ नर्मदापुरम् एवं युवाओं को खेल एवं व्यायाम की और जागरूक करना के उद्देश्य को लेकर रन नर्मदापुरम रन दौड़ का आयोजन नर्मदापुरम में होने जा रहा है। 25 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में व्यायाम के पश्चात 100 मीटर तेज दौड़ एवं 5 किलोमीटर दौड़ आयोजित की जाएगी। होटल बल्लभ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतुल्यम वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष कुश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं वर्तमान मध्यप्रदेश हॉकी कोच समीर दाद उपस्थित रहेंगे।अतुल्यम वेलफेयर सोसायटी के अंकित सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, अंकुरित आहार एवं सर्टिफिकेट दिए जाएगी। 5 किलोमीटर की दौड़ पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर मीनाक्षी, सतरस्ता, जयस्तंभ चौक, सराफा चौक, गांधी चौक, सर्किट हाउस चौराहा, कोठी बाजार, कलेक्ट्रेट, एसपी बंगला होते हुए पुलिस ग्राउंड में संपन्न होगी।अतुल्यम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भरत सिंह भदौरिया ने बताया की कुल पुरस्कार कुल राशि 35,000 से अधिक रखी गयी है। 5 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में 6000 रुपये प्रथम एवं 4000 रुपये द्वितीय को पुरस्कार राशि के रूप में दिया जाएगा। इसी प्रकार महिला वर्ग में 6000 प्रथम एवं द्वितीय 4000 को रुपये पुरुस्कार के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही 16 साल से कम उम्र वाले 4 विद्यार्थियों को छात्र एवं छात्रा वर्ग में को मंच से ट्रॉफी व मेडल देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी प्रकार विशेष सम्मान के रूप में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 2 धावकों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा। 100 मीटर तेज दौड़ में प्रथम पुरस्कार ₹5000 द्वितीय पुरस्कार ₹3000 पुरुष वर्ग प्रथम पुरस्कार ₹5000 द्वितीय पुरस्कार ₹3000 महिला वर्ग को पुरष्कृत किया जाएगा। कीरित पाठक एवं शिखर रावत ने बताया कि इस बार बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए रुकने की व्यवस्था समिति के द्वारा वल्लभ विलास होटल में की जाएगी।