प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(इटारसी) प्रथम अतरिक्त सेशन न्यायाधीश इटारसी हर्ष भदौरिया की अदालत में नर्मदापुरम सीएमएचओ दिनेश दहलवाल को गिरफ्तारी वारंट पर इटारसी पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया। शासकीय अधिवक्ता भुरेसिंह भदौरिया एवं राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि माननीय न्यायाधीश हर्ष भदौरिया ने मामले की सुनवाई करते हुये कहा कि विधि समक्ष सभी व्यक्ति सामान होते है।न्यायालय से बढ़कर कोई नही होता है। इसके साथ ही पुलिस को भी न्यायालय ने साफ चेतावनी दी।कि न्यायालय की आदेशिकाओ की तामीली को गभीरता से लिया जाये और आदेश का पालन किया जाये। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते समय एक महत्वपूर्ण बाद कही की सीएमएचओ जानबूझकर न्यायालय में उपस्थित नही हुये थे। इस लिये न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस को आदेशित किया था कि मंगलवार को सीएमएचओ को पेश किया जाये। क्योंकि साक्षी शासकीय सेवक है। प्रभारी सीएमएचओ शासकीय पद पर है। वरिष्ठ पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति से इस तरह के आचरण की अपेक्षा नही की जा सकती है। सीएमएचओ ने न्यायालय के आदेश का पालन नही किया, इसके लिये सजा के तौर पर 500 रुपये का जुर्माना किया जाता है। इस जुर्माना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास न्यायालय द्वारा भेजी जायेगी।