भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशानुसार हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा में खिलते कमल अभियान की शुरुआत की गई । जिसमें टिमरनी विधानसभा के प्रतिभावान युवाओं से संवाद कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश को उन्नत बनाने में युवा किस तरह से और अधिक कार्य कर सकते हैं युवा सम्मेलन में संभाग प्रभारी अमय आप्टे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा 13 जनवरी को भोपाल में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान होगा, जिसमें प्रदेश के युवाओं से युवा नीति के लिए सुझाव मांगे जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा नीति की घोषणा करेंगे। टिमरनी मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के स्वागत के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। खिलते कमल अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, विधायक कुंवर संजय शाह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या, जिला महामंत्री धर्मेंद्र पाल,देवेंद्र भारद्वाज, युवा मोर्चा रहटगांव मंडल अध्यक्ष शुभम किरार, सिराली मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत, भाजपा के सुनील दुबे, विनीत गीते कैलाश डूडी, ललित पटेल, राजा कौशल ,बसंत राजपूत नितेश बादर, सहित अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट