रिपोर्टर अमित राजपूत देवरी
*सकल दिगम्बर जैन समाज टड़ा द्वारा तीर्थराज सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जानें के विरोध में जुलूस निकाला और चौकी के सामने धरना प्रदर्शन किया गया*
केसली तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
तीर्थराज सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने बाबत गजट प्रकाशन किया गया है सम्मेद शिखर झारखंड प्रदेश में स्थित जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ क्षेत्र है और यहां से 20 तीर्थंकरों एवं अनेक साधुओ की निर्वाण स्थली होने के कारण जैन अनुयायियों की श्रद्धा और भक्ति का आत्मीय स्थल है । ऐसे महान तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए उसे जैन तीर्थ स्थल घोषित किए जाने के स्थान पर पर्यटन स्थल घोषित किया जा रहा है जिससे जैन तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता नष्ट होगी और श्रद्धा स्थल होने से जैन धर्मावलंबियों की भावनाओं पर आघात होगा | जैन अनुयायी तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता और श्रद्धा को बनाए रखने के लिए सरकार के उक्त प्रकाशन का विरोध करते हैं ।
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ” का नारा बुलंद करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि तीर्थराज सम्मेद शिखर को झारखंड प्रदेश का पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के आदेश को वापस लिया जाए जिससे कि जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेट शिखर की पवित्रता बनी रहे और उनकी श्रद्धा भक्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके ।
प्रस्तुतकर्ता समस्त दिगम्बर जैन समाज टडा