प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आज 16 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति पीपीटी के माध्यम से दिखाई गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा कर जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में डिलीवरी पॉइंट्स के संचालन के संबंध में समीक्षा कर सिवनिमालवा ब्लॉक के ग्राम घाना प्रसव केंद्र में प्रशिक्षित महिला कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौतलाय ग्राम में डिलीवरी प्वाइंट शीघ्र चालू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मीजल्स रूबैल्ला अभियान में चिन्हित समस्त हितग्राहियों को एमआर का टीका का लक्ष्य सेकण्ड चरण में पूर्ण किया जाए। बैठक में बताया गया कि क्षय रोग उनमूलन के तहत सोमवार सर्वे दलों को हरी झंडी दिखाकर ब्लाकों में रवाना किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कुष्ठ एवं अंधत्व कार्यक्रम में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की भी समीक्षा की गई । जिसमें गर्भवती महिलाओ की चौथी जांच समय पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा महिला बाल विकास अंर्तगत संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा भी की गई । उन्होंने अप्रारंभ 12 आगनवाड़ी केंद्रों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नलिनी गौड, डीपीओ ललित डहरिया, सिविल सर्जन सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।