प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उसी के तहत शासकीय हाई स्कूल खरखेड़ी शासकीय हाई स्कूल डूडूगाव, शासकीय हाई स्कूल सेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्राचार्य से विद्यार्थियों की त्रैमासिक ग्रेड के आधार पर ग्रुपिंग किए जाने विद्यालय में सी डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं नियमित रूप से संचालित किए जाने, शैक्षणिक कैलेंडर में निर्धारित इकाई के अनुसार शिक्षण कार्य संचालित किए जाने, विद्यालय में उपलब्ध टेबलेट उपकरण के माध्यम से पढ़ाई कराई जाने, निष्ठा पोर्टल पर शिक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने शिक्षक डायरी संधारित किए जाने प्रयोगशाला व्यवस्थित कराए जाने प्रयोगशाला की लाक बुक संधारित किए जाने एवं प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार हो रहे हैं या नहीं आदि आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में सुनिश्चित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद में कक्षा 6 से 12 तक कुल 337 विद्यार्थियों में से मात्र 178 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। कुल 21 शिक्षकों में से 19 शिक्षक उपस्थित पाए गए एवं विद्यालय से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने एवं विद्यालय की अव्यवस्थाओं के संबंध में हुकुमचंद भास्कर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद, श्रीमती पूनम शर्मा शिक्षक का 1 दिन का वेतन काटने एवं दौलतराम सुनानीया प्रयोगशाला सहायक को प्रयोगशाला व्यवस्थित नहीं पाए जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उक्त विद्यालय में शौचालय बहुत बुरी स्थिति में पाए जाने वाला परिसर में साफ सफाई नहीं पाई गई। प्रयोगशाला का कोई काम नहीं किया गया, शिक्षकों द्वारा डेली डायरी एवं लाग बुक भी संधारित नहीं की गई।