बड़वानी एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने महिला एवं बाल विकास परियोजना बड़वानी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में अनुबंधित स्व-सहायता समूहो के द्वारा समय पर नाश्ता नही देने एवं मेनु अनुसार मध्यान्ह भोजन नही देने पर जहां 15 स्व-सहायता समूहों के अनुबंध समाप्त किये है। वही 13 स्व-सहायता समूहों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के द्वारा समय-समय पर अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन निरीक्षण करने के निर्देश तथा अनियमित एवं लापरवाह समूहों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये जाते है।
कलेक्टर वर्मा के निर्देशों के परिपालन में परियोजना बड़वानी की आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों के द्वारा समय-समय पर किया गया। इस दौरान लापवाही बरतने एवं अनियमित स्व-सहायता समूह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सुधार करने का अवसर भी दिया गया। परन्तु समूहो द्वारा नोटिस के बाद भी कोई सुधार नही करने पर 15 समूहों के साथ अनुबंध समाप्त किया गया है।
एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट