प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय पर गुरूवार को मोर्चा जिला पदा धिकारियों, मोर्चा मंडल अध्यक्ष- महामंत्री की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने ली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान में बनाए त्रिदेव की रचना की गई थी और उसमें बूथ पर किये जाने वाले 22 करणीय कार्य को करने के लिए कार्यक्रमों के प्रभारी बनाए एवं अलग अलग कार्यक्रमों या अभियानों, बूथ समिति, पन्ना समिति सभी जाति बिरादरी, मत-पंथ के अनुसार रचना करें। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाले कार्यक्रम मन की बात को बूथ कार्यकर्ता एवं आम मतदाताओं के साथ अपने बूथ पर ही सुने एवं उसी बूथ पर बूथ समिति की बैठक करें। जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुन्देला, जिला कोषाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी लोकेश तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, युमो जिला प्रभारी रवि सोनी, मोर्चा अध्यक्ष दीपक माहाला, गजेन्द्र राजपूत, राहुल पटवा, राहुल ठाकुर, अर्चना पुरोहित, केशव उर्मिल, नंदकिशोर यादव, राम सागर, देबू यादव, नितिन यादव, ओम राय, लोकेश साहू, रूपेश राजपूत, गौरव नायक, कुशाग्र द्विवेदी, विमल साहू, निर्मल सिंह अनिल दुबे, मजीद खान, चमनपुरी गोस्वामी, राहुल गोयर, रामजीवन बकोरिया, बिंदिया मांझी, इमरान खान, सुमित गौर, शिवम शर्मा, तरूण पालीवाल, गीता चौकसे, चंचल राजपूत, राजू पठान, प्रणव चौकसे, अंकित साहू, सुनील रबूदा, दुर्गेश मिश्रा, मनीष वर्मा, अमित यदुवंशी, गणेश प्रसाद सहित मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।
*नगर के बूथ क्रमांक 76, 77 की हुई बैठक*
भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने नर्मदापुरम नगर के शक्ति केन्द्र 4 के बूथ 76, 77 के त्रिदेव, बूथ समिति, पन्ना प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने बूथ पर होने वाले संगठनात्मक 22 करणीय कार्यो के बारे में बताया एवं उनके प्रभारी बनाकर कार्यक्रम करने का आव्हान किया। इस दौरान जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर, शक्ति केन्द्र प्रभारी गोलू तिवारी, समर्थ चौरसिया, शिवांशु श्रोती, धीरेन्द्र मिश्रा, हिमांशु साहू, श्याम बावरिया, स्वदेश बोरासी, रामकिशोर यादव, धर्मेन्द्र सिंह सहित बूथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।