सिहोरा से रिजवान मंसूरी
30 वषौ से नहीं बना खितौला बस स्टैंड का यात्री प्रतिक्षालय घंटों करना पड़ता बसों का इंतजार सवारी को
2 साल पहले हुआ था अतिक्रमण
2019 में हुआ था अतिक्रमण बनना था यात्री प्रतिक्षालय लेकिन अभी तक नहीं बन पाया छीनी गई थी गरीबो की रोज़ी रोटी
खितौला/ सिहोरा
उपनगर खितौला बाजार बस स्टैंड यात्रियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है बस स्टैंड में अभी तक यात्री प्रतिक्षालय भी नहीं बनाया गया इसमें यात्रियों को खुले में बसों का इंतजार करना पड़ता है अधिक परेशानी सर्दी और बरसात में होती है
एक हेड पंप के सहारे में पड़ा है खितौला बस स्टैंड पानी पीने का भी अवस्था नहीं है
बस स्टैंड में बस में बसों का इंतजार कर रहे जाती ने बताया कि यह पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है उन्होंने होटलों से पानी मांगना परता है यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड मैं प्रसाधन की भी सुविधा नहीं है
30 साल पहले हुआ था खितौला बस स्टैंड का निर्माण
खितौला बाजार जागरूक संघ आदि ने नगर पालिका अधिकारी को शिकायत में बताया कि खितौला बस स्टैंड का निर्माण 30 साल पहले हुआ था नगर पालिका प्रशासन ने बस स्टैंड में दुकानों का निर्माण कराया लेकिन यात्रियों की सुविधा के कोई इंतजाम नहीं किए
80 से 85 बसों का होता है संचालन खितौला बस स्टैंड से
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में सुबह 5:30 बजे से रात्रि 8:10 तक 80 से 50 बसों से अधिक बसों का आगमन होता है और दूसरी क्षेत्रों में या शहरी क्षेत्र में जाती हैं
जिला तहसीलों में जाती है बसें
दमोह सागर पन्ना कटनी मैहर सतना ढीरमखेडा़ मझंगवा सिलौड़ी कुड़म निवास बघराजी मंडला उमरिया चंदिया रुट पर बसों का संचालन होता है
बस स्टैंड अतिक्रमण मे लोडिंग अनलोडिंग सुबह से लेकर देर रात तक सवारी आटो लोडिंग आटो एवं ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां भी खड़ी होती है रहते हैं