कालापीपल(बबलूजायसवाल)छात्रावासों के विद्यार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आना चाहिये।जिस तरह से माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं,उसी तरह छात्रावास अधीक्षक विद्यार्थियों का ध्यान रखें।उक्त निर्देश जिला प्रभारी एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री श्री Brijendra Singh Yadav ने आज शुजालपुर एवं कालापीपल में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान दिये।इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन,पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर,अशोक नायक,जिला संयोजक श्रीमती मीना मण्डलोई,जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल आदिम जाति कल्याण विभाग जी.एल.गुवाटिया,विजय सिंह बैस,देवेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।छात्रावासों के संचालन में लापरवाही बरतने और शिकायतें मिलने पर प्रभारी मंत्री श्री यादव ने जवाबदार अधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षको के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं मिले।विद्यार्थियों को सुविधाएं देने में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाए। शीत ऋतु को देखते हुए बच्चों को अच्छी गुणवत्ता के कंबल प्रदान करें। गद्दों एवं चादरों को नियमित रूप से बदलें।उन्होंने कलेक्टर श्री जैन से कहा कि बच्चों के लिए छात्रावासो में गरम पानी के लिए गीजर की व्यवस्था करवाएं।साथ ही उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों से भी कहा कि बच्चों के भोजन एवं स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें। छात्रावासों में प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों से चर्चा भी की।साथ ही उन्होंने रसोई,भोजन भण्डार एवं भोजन कक्ष का निरीक्षण भी किया। भण्डार के निरीक्षण में उन्होंने आटे को छानकर एवं दाल की गुणवत्ता को परखा।इस दौरान उन्होंने बच्चों के शौचालयों का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। शुजालपुर के कन्या पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास की रंगाई-पुताई कराने एवं कक्षों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये।