राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट
समिति प्रबंधक रितेश राय ने कहा समय सीमा अवधि किसानों के हित में खरीदी की जाएगी जिससे किसानों को असुविधा सामना नहीं होगा
दिनांक:- 11/12/2022 दिन रविवार
सिवनी/ केंद्रीय सेवा सहकारिता समिति बीसावाड़ी पंजीयन क्रमांक 261 के तहत आने वाले खरीदी केंद्र बीसावाड़ी कुकलाह प्रबंधक रितेश राय केंद्र प्रभारी कृष्णकुमार विश्वकर्मा, खरीदी केंद्र कलारबांकी प्रबंधक रितेश राय केंद्र प्रभारी अनिल उइके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पहले दिनांक 06/12/2022 को जिला कलेक्टर एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्र बीसावाड़ी कुकलाह का निरीक्षण किया गया था_
_प्रबंधक श्री राय द्वारा समस्त कर्मचारियों को कहा गया किसानों के लिए सर्व सुविधायुक्त कार्य किया जाएगा निश्चित समय सीमा अवधि में किसानों की धान तुलाई की जाएगी किसानों की राशि भी समय सीमा अवधि खाता में पहुच जाएगी जिससे किसान को निराश न होना पड़े अतः हर सम्भव प्रयास से किसानों के जनहित के लिए यह फैसला समिति प्रबन्धक द्वारा लिया गया जिसकी अगुवाई समिति प्रबन्धक रितेश राय स्वयं कर रहे है_
_इससे पूर्व में बीसावाड़ी कुकलाह खरीदी केंद्र में 5222 टन धान किसानों की धान खरीदी गई थी वहीं कलारबांकी खरीदी केंद्र में 3800 टन धान खरीदी गई थी। इसी प्रकार से इस वर्ष बीसावाड़ी कुकलाह खरीदी केंद्र लगभग 4200 टन धान खरीदी की जाएगी। और कलारबांकी खरीदी केंद्र में लगभग 3500 टन तक धान खरीदने का प्रयास किया जाएगा_