सफाई कर्मचारियों को अर्जित अवकाश एवं महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाए: एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वाल्मीकि बस्ती में सफाई कर्मचारियों की बैठक कर समस्याओं को सुना
आलमपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने आलमपुर प्रवास पर सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद आलमपुर सीएमओ अमजद गनी एवं अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से एडवोकेट श्री वाल्मीकि ने बताया है कि नगर परिषद आलमपुर में सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के लगभग 10 वर्ष होने पर अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान नहीं हुआ है और न ही स्थाई सफाई कर्मचारियों के एनपीएस खाते खोले हैं तथा अस्थाई सफाई कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, विनियमितिकरण का लाभ नहीं दिया गया है जिससे सफाईकर्मियों का भविष्य अंधकार की ओर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां है अगर समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो यूनियन द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की जाएगी। सीएमओ एवं अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे जिलाध्यक्ष लालजी करोसिया संजीव, राजीव, विवेक, अवधेश, दीपक आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।