कटनी -विधानसभा क्षेत्र कटनी के ग्राम कन्हवारा में डिढवारा चौराहा से
336.38 लाख की लागत से 2.03 किलोमीटर लंबाई की निर्मित होने वाली बायपास सड़क
निर्माण का भूमिपूजन रविवार प्रातः कटनी मुडवारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल
एवं कलेक्टर अवि प्रसाद व भाजपा जिलाध्यक्ष टीपक टंडन सोनी की उपस्थिति मंे
ग्रामवासियों के साथ मिलकर विधि विधान से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, नगर निगम
अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रामरतन पायल, मण्डल अध्यक्ष संदीप
दुबे, जनपद पंचायत सदस्य शील कुमारी विश्वकर्मा, सरपंच रतनलाल भूमियॉ सहित
अन्य जनप्रतिनिधियों एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों
को विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रयासों से बरसों पुरानी मांग पूरी होने पर बधाई
प्रेषित की जाकर बायपास बनने से विकास के रास्ते खुलने की बात कही।
विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि बायपास सडक निर्माण हो जाने से
ग्रामवासियों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। भारी वाहनों के निकलनें
के कारण ग्राम वासियों में लंबे समय से भय का वातावरण व्याप्त था उससे भी मुक्ति
मिलेगी तथा स्थानीय व्यापार को बढावा मिलेगा। विघायक श्री जायसवाल नें बताया कि
निर्मित होने वाले बायपास सडक निर्माण कार्य की लंबाई 2.03 किलोमीटर है। जिसमें 1.95
किलोमीटर मे वी.टी. तथा 0.08 किलोमीटर में सी.सी. कार्य कराया जाएगा। उक्त मार्ग में 8
पुलिया है, जिनकी चौडाई 7.00 मीटर में डामरीकरण व सी.सी. का कार्य कराया जावेगा।
उपरोक्त कार्य की समयसीमा 12 माह निर्धारित है।