कटनी मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदन पर लिये गये निर्णय आदि की जानकारी हेुत आमजन को समीप में ही सेवाएं उपलब्ध हो सके इस हेतु शासन मंशानुरूप जिले मे उप लोक सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।
कन्हवारा के निवासियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत अधिसूचित सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो सके इस हेतु शासन मंशानुरूप रविवार को कटनी मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति मे उप लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रामरतन पायल, मण्डल अध्यक्ष संदीप दुबे, जनपद पंचायत सदस्य शील कुमारी विश्वकर्मा, सरपंच रतनलाल भूमियॉ, बागीश आनंद, महेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।