प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / स्वच्छता अभियान और माँ नर्मदा के प्रति आस्था और भक्ति के कारण समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पिछले 159 सप्ताह से नर्मदापुरम के नर्मदा तट को स्वच्छ बना रहे है। जय हो समिति के सदस्यों ने नर्मदा घाट को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है। यहां समिति के अध्यक्ष श्री मालवीय के साथ समिति के सदस्य सप्ताह में एक बार सारा काम छोड़कर माँ नर्मदा की कारसेवा में लग जाते है। समिति के सदस्यों का मानना है कि नर्मदा घाट व धार्मिक स्थलों की सफाई ही मां नर्मदा की सच्ची सेवा है। समिति के सदस्य हर आस्थावान से यही उम्मीद करते है कि मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करे। घाट में कचरा न फैलाए साबुन, सोडा का उपयोग न करे जिससे मां नर्मदा को स्वच्छ रखा जा सके। सफाई करने वालों में समिति सदस्य संतोष मीना, सागर पटेल, अतुल यादव, सौरभ अहिरवार, संजू प्रजापति, लोकेश माधव, अर्पित यादव, विकास गुप्ता, कौशिक बाबरिया, अनुराग वर्मा, संदीप वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित सागर, राजेश वर्मा, अजय बाबरिया, कौस्तव यादव, अभिषेक मगर्दे आदि सदस्य उपस्थित रहे।