विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंज बासौदा!* विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रखंड बैठक रविवार को दोपहर 2 बजे पुराना मेला ग्राउंड स्थित महावीर धर्मशाला में संपन्न हुयी। बैठक का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष संदीप नेमा ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को नगर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा (पथ संचलन) निकाली जायेगी सभी पदाधिकारियों को 10 अन्य कार्यकर्ताओं को बजरंग दल की गणवेश पहनाना है ऐसा तय हुआ है। इसके लिये 550 रुपये शुल्क निर्धारित है जिसमें बजरंगदल की गणवेश लोअर, टीशर्ट और दंड दिया जायेगा।
जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 में बजरंग दल ने अयोध्या में बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर अद्भुत शौर्य का परिचय दिया था। इसलिये दिसंबर के महीने में शौर्य यात्रा निकाली जाती है। जिसमें हिंदू युवा बजरंग दल की पूर्ण गणवेश में अनुशासित तरीके से कदमताल करते हुये चलते हैं और अपनी एकता और शौर्य का परिचय देते हैं
इस वर्ष आगामी 25 दिसंबर को शौर्य यात्रा निकाली जाना है जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। गणवेश वितरण के लिये दो केंद्र बनाये गये हैं जिनमें कामधेनू मेडिकल स्टोर बरेठ रोड तथा दूसरा पुरानी नपा के सामने गोपाल कृष्ण मंदिर भाटे निवास से सशुल्क गणवेश प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर झा,जिला गौरक्षा प्रमुख रविन्द्र ठाकुर,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति, सह संयोजक नरेश राजपूत, आकाश यादव,सौरभ गुर्जर, अमित जैन, मोनू कुर्मी, श्याम रघुवंशी, रानू मालवीय,प्रवेंद्र रघुवंशी,ऋतिक नामदेव, धनराज कुशवाह,अजय कुशवाह, वरुण शर्मा, चंद्रप्रकाश मालवीय,अंकित पंथी, राजेश यादव,दिनेश अहिरवार, सोनू प्रजापति,अजैन सेन, अरविंद झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।