महिला पुरुष उपस्थित होकर रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुँचे
बड़वानी मानकर समाज उत्थान समिति की उक्त सभा में मानकर जाति की प्रमुख मांगों के संबंध में एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से दिया जिसमें मानकर समाज की प्रमुख मांगों को रखा गया मानकर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाना मानकर समाज के साथ हो रहे शोषण व अन्याय से मुक्ति। शिक्षा के मौलिक अधिकार की प्राप्ति के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराना। समाज में नशाबंदी व शराबबंदी के संबंध में अवगत कराना। गरीबी उन्मूलन हेतु मानकर समाज में फैली बेरोजगारी पलायन की समस्या के संबंध में अवगत कराना अंधविश्वास पुरानी रूढ़िवादिता से मुक्ति समाज की लड़कियों को अन्य समाज में धोखे से विवाह के षड्यंत्र को उजागर कर रोकना संविधान को पढ़ो मानकर को एसटी में जोड़ो समाज को स्वावलंबी वह आत्मनिर्भर बनाना मानकर समाज के गरीब व भोले भाले अशिक्षित लोगों को षडयंत्र पूर्वक धर्म परिवर्तन के लिए लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के कार्यों को रोकना आदि गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा साथ ही समाज के प्रदेश अध्यक्ष रतनसिंह चोंगड़े ने शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन की किया जाएगा
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*