कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते गुरूवार को बरगी व्यपवर्तन परियोजनान्तर्गत निर्माणाधीन टनल के कार्य का निरीक्षण करने के बाद स्लीमनाबाद के स्थानीय निवासियों के घरों में आई दरार का अवलोकन किया था और अधिकारियों को प्रभावितों के घर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों ने कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशों के पालन मे घरों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। घर की मरम्मत कार्य शुरू होने से प्रफुल्लित लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।लोगों ने कहा भरोसा नहीं था की इतनी जल्दी घरों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन काम शुरू हो गया,ये बड़ी बात है।
विदित हो कि
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते गुरूवार को भ्रमण के दौरान स्लीमनाबाद के कुछ मरम्मत योग्य घरों में पहुॅचकर स्थिति का जायजा लिया था। उन्होनें मकान मालिकों को भरोसा दिलाया था और वादा किया था कि वे उनके घरों को पहले से बेहतर स्थिति मे करवायेेंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपना वायदा निभाते हुए प्रभावितों के घरों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करवा दिया है। उन्होनें अफसरों को हिदायत दी है कि इस कार्य मे कोई भी हीला- हवाली नहीं की जाये।