एम पी न्यूज़ कास्ट के लिए विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंज बासौदा जिला विदिशा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ग्राम कंजना में चल रहे सात दिवसीय शिविर में रक्त सेवा समिति द्वारा नि शुल्क रक्त परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।समिति के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी जी ने कहा, कि रक्तदान 3 महीने में एक बार कर सकते हैं, नियमित तौर पर रक्तदान करने के लिए 450 मिली खून की आवश्यकता होती है, एक यूनिट में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है, जिसकी कमी शरीर में 24 घंटे में पूरी हो जाती है । एक वयस्क मानव के शरीर में पांच से 6 लीटर खून होता है । मानव के शरीर में 1 लीटर खून बनने में 24 घंटे का समय लगता है ।श्री अनिल दुबे जी ने कहा कि रक्त समूह चार प्रकार के होते हैं ए, बी ,,एबी और ओ आपका रक्त समूह उन जीनो द्वारा निर्धारित होता है जिन्हें आप अपने माता-पिता से विरासत में पाते हैं ।श्री ओम प्रकाश मिश्रा जी ने कहा कि आमतौर पर लिपिड प्रोफाइल में 4 तरह के टेस्ट शामिल होते हैं खून की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है । शिविर में 155 स्वयंसेवक एवं ग्रामीणों का रक्त परीक्षण किया गया। परीक्षण श्री सुनील अहिरवार पैथोलॉजिस्ट एवं स्वयंसेवक सचिन अहिरवार सुनील अहिरवार द्वारा किया गया साथ ही स्वयंसेविका नेहल , पारी द्वारा शाला के बच्चों को भारत की अखंडता एकता और महानता को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म दिखाई गई । शिविर का संचालन प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ओझा एवं बालिका कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती पंथीद्वारा किया जा रहा है