जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित करते हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर वास्तव में गरीबों की सच्ची सेवा का माध्यम बना है। उन्होंने कहा शिविरों के काफी सुखद व सार्थक परिणाम देखे गए हैं। श्री पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में जिले भर में कुल 1 लाख 44 हजार आवेदन मिले इनमें से 1 लाख 29 हजार 388 पात्र हितग्राहियों को चिन्हित योजनाओं का हितलाभ स्वीकृति पत्र मिलना एक प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को इसका श्रेय देते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और पूरी प्रशासनिक टीम बधाई की पात्र